Saturday, February 11, 2012

मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के तत्वावधान में हुआ जलसा


भरगामा(अररिया) : मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के आह्वान पर जमअते उलेमा हिंद प्रखंड कमेटी भरगामा के द्वारा प्रखंड के वीरनगर पूरब पंचायत स्थित मदरसा इमदाइल गुबी में एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जमअते उलेमा हिंद के प्रखंड अध्यक्ष बलाल अहमद कासमी ने किया। इस अवसर पर शैरवुल हदीश मौलाना लताफत हुसैन, हाजी मौलाना अब्दुल रहमान आदि ने कहा कि सरकार द्वारा बनाये जा रहे कानून राइट टू एजूकेशन, वक्फ बोर्ड एक्ट एवं डायरेक्ट टेक्सेज बोर्ड, कानून बनाकर मुसलमानों के अपने सरई कानून मुस्लिम पर्सनल लाव के साथ खिलवाड़ कर रही है। जो भारतीय संविधान का उल्लंघन है।
कार्यक्रम का शुभारंभ हाफिज मो. आजम ने कलाम पाक की तिलवत से शुरू किया। कार्यक्रम को डा. फारान, मो. माहीउदद्दीन, मो. नसीमुद्दीन, कारी सिकंदर, मुफ्ती ऐजाज, हाजी मुस्तकीम, मौलाना मुरसलीन, अताउल्लाह खां ने संबोधित किया। इस अवसर पर हाजी बलाल अहमद कासमी ने कहा कि पूरी दुनिया के मुसलमानों को आज शक की निगाह से देखा जाता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार मुसलमानों को संविधान द्वारा दिये गये हक के साथ खिलवाड़ करेगी तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर हाजी मुखिया सलीमुद्दीन, हाजी शाहजहां, मो. नजीब, मो. जशीम, आबिद सादिक, सैफ्फलाह, मसिउज्जमा, मो. जुबेर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment