बथनाहा(अररिया) : एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि जिला में अमन चैन शांति कायम करना उनका पहला उद्देश्य है। इसके लिए किसी भी प्रकार के आपराधिक घटना करने वाले अभियुक्त बख्शें नहीं जायेंगे। उन्होंने गुरूवार को बथनाहा ओपी में हिरासत में लिये गये अभियुक्तों से पूछताछ करने उपरांत घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष सुबोध राव से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर उनके साथ एसडीपीओ फारबिसगंज विकास कुमार भी मौजूद थे। इस अवसर पर एसपी श्री लांडे स्थानीय नागरिकों को अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि जिला में लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। अपराध पर नियंत्रण के प्रति एक शुभ संकेत है। वहीं उन्होंने आपराधिक मामलों को तुल देकर राजनीति करने वालों को ऐसी ओछी राजनीति करने से बाज आने की हिदायत देते कहा कि जिला में उनके रहते किसी भी प्रकार के अपराध बर्दास्त नहीं किये जायेंगे तथा मामले के दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। मौके पर थाना के बाहर एसपी को देखने वालों का हुजूम लगा हुआ था।
0 comments:
Post a Comment