फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं किये जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फारबिसगंज से नरपतगंज की ओर जाने वाली इस सड़क पर यातायात अधिक रहता है। रोजाना सैकड़ों वाहन इस मार्ग से जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं।
पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने कुछ माह पूर्व ही इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग के शीघ्र निर्माण किये जाने की बात कही थी। लेकिन सड़क बनने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है। प्रखंड कार्यालय सहित नरपतगंज जाने के लिए छोटे बड़े पदाधिकारी इसी सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। हिचकोले खाते वाहन कई बार दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। सड़क की हालत ऐसी हो चुकी है कि पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी आकार इस सड़क का रोजाना इस्तेमाल करते हैं। बावजूद इसके इस महत्वपूर्ण सड़क की सुधि नहीं ली जा रही है।
स्थानीय निवासी दिवाकर चौरसिया, जेपी चौरसिया, राजेश कुमार, विमल प्रसाद आदि ने जिला प्रशासन से इस सड़क मार्ग को शीघ्र दुरूस्त करवाने की मांग की है।
सार्थक और सामयिक पोस्ट, आभार.
ReplyDeletemeri kavitayen ब्लॉग की मेरी नवीनतम पोस्ट पर भी पधारकर अपना स्नेह प्रदान करें.