
अररिया : नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 निजाम नगर में आज तक सड़कें नहीं बनी है। आजादी के 63 वर्षो बाद भी लोग गड्ढानुमा सड़कों पर चलने को विवश है। अररिया पूर्णिया मार्ग पर जीरोमाइल से पहले नगर परिषद परिषद वार्ड नंबर 20 का सिसौना स्थित निजाम नगर स्थित है। यहां लगभग सौ घरों हैं जिसकी आबादी एक हजार है। नगर परिषद द्वारा सड़क, नाला, बिजली आदि की सुविधाएं आज तक उपलब्ध नहीं है। जब से नगर परिषद बना है तब से एक टोकरी मिट्टी भी सड़क मयस्सर नहीं हुआ है। वार्ड आयुक्त फरीदा खातून मुहल्लावासी अब्दुल माबुद, मो. सुभान, नसीम, फारूक, गंगा कुमार, मुराद आदि ने सड़क शीघ्र बनाने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment