जोकीहाट(अररिया) : सरकारी घोषणा के बावजूद दभड़ा पंचायत के ललुवाबाड़ी गांव के आदिवासियों को कोई सुविधा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय में हंगामा मचाया। प्रदर्शनकारियों में धमा बासुकी, निताई मुर्मू ने बताया कि ग्रामीणों को अब तक बासगीत पर्चा, इंदिरा आवास, माडा योजना, स्वास्थ्य, बिजली आदि की कोई भी सुविधा प्राप्त नही हो पायी है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि पूर्व के बीडीओ नूर अहमद शिवली गांव पहुंचकर उक्त योजनाओ का लाभ देने का आश्वासन दिया था। लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी उनलोगों को अब तक कोई भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल पाया है। वर्षो से वे लोग सड़क पर घर बना कर रह रहे हैं। जब जब प्रखड या अंचल कार्यालय में वे लोग अपने अधिकार के लिये जाते हैं तो उन्हें उपेक्षित किया जाता है। आश्चर्य की बात तो यह भी है कि अंचल पदाधिकारी द्वारा अब तक मुख्यालय में बासगीत पर्चा उपालब्ध नही होने की बात कही जा रही है।
प्रदर्शन कारियों में पगलू हांसदा, ताला टुडू, लोथरू सोरेन, छम्मी मुर्मू, देना हेम्ब्रम, सुक्कु बेसरा, मोहन हेम्ब्रम आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment