Saturday, February 11, 2012

गायब जमीन की खोज को ले प्रशासनिक प्रयास नहीं


भरगामा (अररिया) : प्रखंड के गायब सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन की खोजबीन को लेकर प्रशासनिक प्रयास अभी तक शून्य है।
ज्ञात हो कि सरकार की सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन इस वक्त क्षेत्र के कथित दबंगों के कब्जे में है जो बेखौफ होकर इसे जोत आबाद कर लाभ ले रहे हैं।
केवल खजुरी पंचायत में ही बिहार सरकार तथा भूदान की 2470 एकड़ जमीन स्थानीय दबंगों के अवैध कब्जे में पिछले कई वर्षो से है।
इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि यह समस्या उनके सेवाकाल से पूर्व की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की जमीन की खोजबीन बगैर अभिलेख के मुश्किल है तथा कार्यालय में ऐसी भूमि के अभिलेख उपलब्ध नहीं हैं। इसके बावजूद जमीन की नए सिरे से खोजबीन की जायेगी।
वहीं डीसीएलआर मुकेश कुमार सिंहा ने बताया कि इस तरह के गायब सभी सरकारी जमीन की खोजबीन की जायेगी साथ हीं अवैध कब्जा करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निकट भविष्य में अभियान प्रारंभ करने की बात कही। मालूम हो कि प्रखंड में विकास संबंधी कई आधारभूत संरचनाएं जैसे विद्यालय भवन , सामुदायिक भवन आदि केवल पर्याप्त जमीन के अभाव में वर्षो से लंबित हैं। जबकि सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा है।

0 comments:

Post a Comment