अररिया : आगामी 12 फरवरी को चार केंद्रों पर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए जांच परीक्षा ली जायेगी। इस वर्ष परीक्षा में कुल 1807 परीक्षार्थी भाग लेंगे। गुरुवार को परीक्षा की सफलता को लेकर डीईओ कार्यालय में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षकों की बैठक बुलायी गयी। इसकी अध्यक्षता प्रभारी डीईओ सह माध्यमिक शिक्षा डीपीओ बसंत कुमार ने की। बैठक में श्री कुमार ने शांतिपूर्वक माहौल में परीक्षा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान वीक्षकों का मोबाइल आफ रहेगा तथा तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी करायी जायेगी। डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने पर केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केंद्रों पर नवोदय परीक्षा का आयोजन किया गया। श्री कुमार ने बताया कि हाईस्कूल में भरगामा, जोकीहाट व नरपतगंज प्रखंड के कुल 482, गर्ल्स हाईस्कूल में पलासी व फारबिसगंज के कुल 531, आजाद एकेडमी में अररिया, कुर्साकाटा व सिकटी प्रखंड के कुल 478 तथा आदर्श मवि बाजार में रानीगंज प्रखंड के 316 छात्रों का केंद्र निर्धारित किया गया है। बैठक के दौरान नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डीके साहू ने बताया कि परीक्षा को लेकर प्रखंडवार सीएलओ की नियुक्ति कर ली गयी है। वहीं उन्होंने बताया कि ओवरएज व अंडरऐज मामले में 32 परीक्षार्थियों का आवेदन रद्द कर दिया गया है। बैठक में बीईओ डा. बैजू झा, ग्यासुद्दीन अंसारी, रामदयाल शर्मा, अनिरूद्ध प्रसाद मंडल, केंद्राधीक्षक अब्दुल कादिर, कैसर इसलाम, अब्दुल मन्नान, सूर्य किशोर झा, नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य एसके नंदी, शिक्षक एके सूत्रधार, एसएन चौधरी आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment