अररिया : डेहटी पैक्स में हुये घोटाले के लंबित मामले में आरोपी बने मो. राजू ने स्थानीय कोर्ट में आत्म समर्पण कर पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जमानत बंध पत्र दाखिल करने की गुहार लगायी। जिसे सीजेएम सत्येन्द्र रजक ने सुनवाई के बाद दायर बंध पत्र को स्वीकार कर लिया।
पलासी थाना कांड संख्या 17/11 में रेजा अख्तर उर्फ राजा अख्तर उर्फ मो. राजू आरोपी है। इन पर दबाव डालकर दो लाख 90 हजार राशि के चेक प्राप्त करने तथा उसका भुगतान पाने का आरोप है। इस मामले में माननीय हाई कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत प्राप्त हुआ था निचली अदालत में आत्म समर्पण करने बंध पत्र दाखिल करने का आदेश दिया गया।
तत्पश्चात मो. राजू ने अपने अधिवक्ता मो. शकील एकराम के माध्यम उक्त कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। अधिवक्ता द्वारा वरीय कोर्ट के आलोक में जमानत बंध पत्र दाखिल करने की गुहार लगायी गयी। इसके बाद सुनवाई के दौरान अदालत ने दाखिल जमानत बंध पत्र को स्वीकार कर आरोपी मो. राजू उर्फ रेजा अख्तर उर्फ राजा अख्तर को जमानत पर मुक्त कर दिया।
0 comments:
Post a Comment