Thursday, February 9, 2012

घर पर जाकर होगा मवेशी का इलाज

अररिया सू: माडा योजना के तहत जो गाय व भैंस प्रशासन के द्वारा लाभुकों को दिया जायेगा उसके बीमारी का इलाज लाभुक के घर पर किया जायेगा। संबंधित प्रखंड के प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी गाय मिलने के बाद लगातार 15 दिनों तक लाभुक के घर पर जायेंगे। इस दौरान वे गाय भैंस के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। यह निर्देश बुधवार को हाईस्कूल में डीएम एम सरवणन के द्वारा दिया गया। वहीं पशुपालन विभाग के सर्जन डा. पीके दास ने लाभुकों को बताया कि गाय का वर्ष में दो बार टीकाकरण अवश्य करावें। डा. दास ने बताया कि मई जून माह में गलाघोटू रोग से बचाव के लिए तथा नवंबर दिसंबर माह में चौमसिया रोग से बचाव के लिए टीका देना आवश्यक है। उन्होंने चयनित लाभुकों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्नत किस्म के गाय व भैंस के एक वर्ष में दो बार कृमि नाशक दवा जरूर दें इससे डायरिया, बांझपन आदि रोग नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने माडा योजना के तहत गाय भैंस के लिए 63, पंपसेट के लिए 26, सिंचाई यंत्र 01, हालर चक्की के लिए 02 तथा बकरी व मशीन के लिए एक-एक लाभार्थी का चयन किया है। जिसे 22 फरवरी को कैंप लगाकर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment