Thursday, December 15, 2011

केंद्र का उद्घाटन


रेणुग्राम: तिरसकुंड पंचायत के महादलित टोला में लोक शिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर स्थानीय मुखिया उपेन्द्र सोरेन, प्रेरक रामानंद बैठा, महेश मिश्रा आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
केंद्रों का अनुश्रवण
रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड में दो दिवसीय वीटी प्रशिक्षण के समापन के दौरान बुधवार को जिला कार्यक्रम समन्वयक वासुकी नाथ झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर दास, केआरपी गुलेन्द्र कुमार, प्रखंड समन्वयक अमर नाथ झा आदि ने विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों का अनुश्रवण किया।
दो जख्मी
रेणुग्राम: एनएच 57 पर अररिया-फारबिसगंज उच्च मार्ग पर बुधवार को ईट लदी एक ट्रैक्टर द्वारा टेंपो में ठोकर मार दिये जाने से उस पर सवार दो लोग घायल हो गए। जख्मी ईद मोहम्मद एवं शबाना सा. मदारगंज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मोटर साइकिल चोरी
फारबिसगंज: स्थानीय शिशु भारती विद्यालय परिषद से बीते रविवार की संध्या हीरो होण्डा मोटर साइकिल (बीआर 38 ए/4195) की चोरी कर ली गई। पीड़ित मोहन लाल चौरसिया द्वारा घटना की सूचना फारबिसगंज थाना को दी गई है।

0 comments:

Post a Comment