अररिया : आगामी 20 व 21 दिसंबर को आयोजित होने वाली टीइटी परीक्षा की सफलता को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने फारबिसगंज व अररिया में अलग अलग केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की।
बैठक में डीइओ ने सभी केंद्राधीक्षकों से परीक्षा के लिए आवश्यकतानुसार वीक्षक व बेंच डेस्क की संख्या मांगी। डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि शनिवार की शाम तक वीक्षक संबंधित केंद्र पर रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट नहीं करने वाले वीक्षकों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कह कि टीइटी परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में लेना है, इसके लिए विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर बीईओ डा. बैजू झा, केंद्राधीक्षक नवकांत झा, अनवरी खातून, सरवर नईम, असरारूल हसन, सैफ आलम, डा. बीएन झा, प्रो. बीएन झा, डा. एसएन महतो, बसंत कुमार राय आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment