Friday, December 16, 2011

अस्पताल की दुर्दशा देख बिफरे डीएम

नरपतगंज (अररिया) : जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज पहुंचे। उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों की मौजूदगी नही थी और साफ सफाई की भी व्यवस्था में काफी कमी थी। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी एमएन सिद्दीकी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है। जो भी कर्मी उपस्थित नही होते है उनपर कार्रवाई की जाय। उन्होंने केंद्र के सफाई कर्मियों को पूरे अस्पताल परिसर व हर कमरे की सफाई की सख्त हिदायत दी अस्पताल की दुर्दशा देख डीएम ने फोन पर सीएस से बात कर कहा कि बैठकों में तो बड़ी बड़ी बाते करते है और धरातल पर कुछ भी नही है। डीएम ने हेल्थ मैनेजर को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रोगियों को मिलने वाली सुविधा में किसी भी प्रकार की कमी नही हो।

0 comments:

Post a Comment