Friday, December 16, 2011

फ्रैंकिंग मशीन काउंटर पर अव्यवस्था से रोष


अररिया : फ्रैकिंग मशीन काउंटर पर जारी अव्यवस्था से वकीलों एवं मुवक्किलों में भारी रोष है। उन्होंने गड़बड़ी को शीघ्र दूर करने की मांग की है।
कोर्ट प्रारंभ होते हीं अचानक टिकट काउंटर पर भारी भीड़ से अफरा-तफरी मची रहती है। बताया जाता है कि टिकट काउंटर की कम संख्या के कारण ऐसा हो रहा है।
कई अधिवक्ताओं का कहना है कि अररिया कोर्ट में हजारों मामले लंबित है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों न्यायार्थी अपने काम निपटाने आते हैं। उन्हें मात्र दो काउंटर से टिकट की आपूर्ति हो रही है। वही महिला व वृद्धों के लिये फ्रैकिंग मशीन से स्टांप क्रय के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं की गयी है। उधर कोर्ट में दाखिल होने वाले कई मुद्रित फार्म पर फ्रैंकिंग मशीन से स्टांप देने में कार्यरत कर्मी अपनी लाचारी बता रहे है कि कई फार्म मशीन में सेट नही कर रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment