Tuesday, December 13, 2011

एसपी की कार्रवाई से वन माफियों में हड़कंप

रानीगंज (अररिया) : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध एवं गैर कानूनी कार्यो पर नकेल कसने के क्रम में सोमवार को पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के द्वारा चार अवैध आरा मिल पर की गई छापेमारी से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप है। एसपी के निर्देश पर चल रहे विभागीय कार्यवाई के क्रम में मंगलवार को सभी चारों लकड़ी मिल में जप्त प्रतिबंधित प्रजाति के लकड़ियों की सूची बनाने का कार्य वनपाल प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चला। प्रथम दृष्टया उन लकड़ियों का बाजार मूल्य 10 लाख आंकी गई है। अवैध रूप से चल रही सभी चारो मिल को वहां से हटा कर वन विभाग के परिसर में रखा जा रहा है। इस संबंध में रानीगंज वनपाल प्रदीप सिंह ने बताया कि वन संरक्षण कानून के अंतर्गत चारो मिलों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही होगी। इधर लकड़ी माफियाओं में इस कार्रवाई से खलबली मच गई है। अवैध धंधेबाजों का मुंह सूख कर चोंचा जैसा हो गया है।

0 comments:

Post a Comment