बसैटी (अररिया) : स्काउट गाइड प्रशिक्षण से व्यक्तित्व का विकास होता है। छात्र छात्राओं के बीच देशभक्ति, निष्ठा, अनुशासन, विनम्रता व सहनशीलता जैसे गुणों का विकास होता है। ये बातें शनिवार को उवि हांसा कमलपुर परिसर में स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन समारोह पर अपने संबोधन में विधायक परमानंद ऋषिदेव ने कही।
उन्होंने प्रशिक्षक एसएन सुमन को बधाई देते हुए कहा कि वे प्रखंड के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दें। वहीं पूर्व मुखिया श्यामानंद सिंह उर्फ राजा बाबू, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष शितेश ठाकुर, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश गोस्वामी, मुखिया रिंटू सिंह, भाजपा नेता संजय झा, समाज सेविका बबीता देवी आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये। मौके पर प्रशिक्षक ने बताया कि इस कार्यक्रम में 67 छात्र एवं 26 छात्रा को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने झंडी ड्रिल पिरामिड, देशभक्ति व लोक गीत का प्रदर्शन भी किया। समारोह में विधायक ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम में अशोक पासवान, रेशमलाल ऋषिदेव, विजल विश्वास, भुनेश्वर गुप्ता, सुभद्रा देवी, राजेश कुमार, जहांगीर आलम आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment