फारबिसगंज(अररिया) : भाकपा माले ने गुरुवार को अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। जिसका नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव गेना लाल महतो ने कर रहे थे। धरना पर बैठे नेताओं ने अपनी मांगों संबंधित ज्ञापन राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा। इनकी मांगों में विवादित बियाडा क्षेत्र की समस्या का निष्पादन कर प्रभावित किसानों के परिवार के सदस्य को नौकरी की गारंटी तथा अर्जित की गई किसानों की जमीन का वर्तमान दर पर मुआवजा दिया जाये। किसानों की माली हालत को देखते हुए खाद बीज की पर्याप्त व्यवस्था करने, किसानों के धान 1500 रूपये तथा पाट 4000 रूपये प्रति क्विंटल दर तय कर क्रय केंद्र खोला जाए आदि कई मांगें शामिल है। इसके अलावा वासगीत पर्चा उपलब्ध करवाए जाने सहित 15 मांगें शामिल है।
0 comments:
Post a Comment