अररिया : मैट्रिक परीक्षा 2011 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अररिया स्थित कुल्लीयातुस सालेह की छह लड़कियों को सम्मानित किया गया। ह्युमन वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से तबस्सुम हाल कटिहार में आयोजित एक समारोह में इन छात्रों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एवार्ड फार एकेडमिक एक्सलेंस 2011 नामक पुरस्कार फाउंडेशन के प्रतिनिधि एच आर रकीब के हाथों पुरस्कार का वितरिण किया गया। पुरस्कार पाने वाली छात्राओं में शाहीदीन खान, नाजमीन परवीन, नसरीना परवीन, हिना कौसर, सविहा अशरफ एवं सितारा परवीन शामिल है। कुल्लीयातुस सालेहाल के सचिव मो. मोहसिन, सदस्य शमसे आजम, जमाअते इसलामी, हिंद बिहार के अध्यक्ष हाजी नैयरूज्जमा ने सभी छात्रों को बधाई दी।
Thursday, December 15, 2011
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आधा दर्जन छात्राएं सम्मानित
अररिया : मैट्रिक परीक्षा 2011 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अररिया स्थित कुल्लीयातुस सालेह की छह लड़कियों को सम्मानित किया गया। ह्युमन वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से तबस्सुम हाल कटिहार में आयोजित एक समारोह में इन छात्रों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एवार्ड फार एकेडमिक एक्सलेंस 2011 नामक पुरस्कार फाउंडेशन के प्रतिनिधि एच आर रकीब के हाथों पुरस्कार का वितरिण किया गया। पुरस्कार पाने वाली छात्राओं में शाहीदीन खान, नाजमीन परवीन, नसरीना परवीन, हिना कौसर, सविहा अशरफ एवं सितारा परवीन शामिल है। कुल्लीयातुस सालेहाल के सचिव मो. मोहसिन, सदस्य शमसे आजम, जमाअते इसलामी, हिंद बिहार के अध्यक्ष हाजी नैयरूज्जमा ने सभी छात्रों को बधाई दी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment