Tuesday, December 13, 2011

11 केंद्रों पर होगी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा

अररिया : बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में आगामी 18 दिसंबर को जिले के 11 केंद्रों पर स्नातक स्तरीय प्रथम संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2010 आयोजित किया जायेगा। परीक्षा की सफलता के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इस परीक्षा में कुल 4891 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा को लेकर अररिया अनुमंडल में 8 तथा फारबिसगंज में कुल 3 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। परीक्षा की सफलता को ले डीएम एम. सरवणन तथा एसपी एस लांडे द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। डीएम परीक्षा में जोलन कोर्डिनेटर के रूप में कार्य करेंगे तथा एडीएम कपिलेश्वर विश्वास नोडल पदाधिकारी व डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, सहायक नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं। सचिवालय सहायक पद के लिए आहुत परीक्षा के लिए अररिया के ग‌र्ल्स हाई स्कूल में बीईओ डा. बैजू झा, एपीएस में बीईओ गयासुद्दीन अंसारी, हाईस्कूल में डीपीओ बसंत कुमार, आजाद एकेडमी में बीईओ धनंजय सिंह, मिल्लिया कालेज डीपीओ विधानंद ठाकुर, पिपुल्स कालेज में बीईओ रामदयाल शर्मा अररिया कालेज में पीओ बसंत कुमार, मोहनी देवी में अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्र. यादव, फारबिसगंज कालेज में बीईओ आमीचन्द्र राम, बीडीजी बालिका उवि में बीईओ चंदन प्रसाद एवं प्लस टू ली एकेडमी में बीईओ राधे सिंह को स्टेटिक पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के रूप में डीसीएलआर मुकेश कुमार सिंह, एसडीसी कैय्युम अंसारी, रविन्द्र राम, भीसी यादव एवं उड़नदस्ता के लिए डीटीओ सदनलाल जमादार, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, एसडीसी रंजन चौहान को प्रतिनियुक्त किया गया है। परीक्षा 18 दिसंबर को 11 बजे से एक बजकर पंद्रह मिनट तक लिया जायेगा। संयुक्त आदेश के अनुसार परीक्षा का विडियोग्राफी कराया जायेगा तथा प्रत्येक 100 विद्यार्थी पर पर्यवेक्षीय पदाधिकारी रहेंगे।

0 comments:

Post a Comment