Tuesday, December 13, 2011

निदेशक के आश्वासन पर टूटी हड़ताल

अररिया : कृषि निदेशक के साथ सोमवार को डीएओ के कार्यालय में अधिकारियों के साथ खाद दुकानदारों की बैठक आयोजित की गयी। जिसके बाद दुकानदारों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक द्वारा खाद विक्रेताओं के गोदामों पर लगातार छापामारी की जा रही थी। इसके बाद व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था। सोमवार को सभी खाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी थी। सूचना मिलने पर कृषि निदेशक अरविंदर सिंह सोमवार को अररिया पहुंचे। जिला कृषि पदाधिकारी मो. नईम अख्तर की उपस्थिति में खाद व्यवसायियों के साथ बैठक की। बैठक में निदेशक श्री सिंह ने खाद व्यापारियों को आश्वस्त किया कि यदि वे गलत काम नहीं करते हैं तो उन्हें भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने खाद व्यवसायियों से किसानों का शोषण नहीं करने का आह्वान भी किया। निदेशक श्री सिंह ने खाद व्यवसायियों को यह आश्वासन दिया कि उनके साथ हरगिज ज्यादती नहीं होगी तथा उन्हें न्याय मिलेगा। निदेशक के आश्वासन खाद व्यवसायियों ने हड़ताल वापस ले ली।

0 comments:

Post a Comment