Thursday, December 15, 2011

और लगा शिवदीप लांडे जिंदाबाद के नारे..


फारबिसगंज(अररिया) : बुधवार को जब एसपी शिवदीप लांडे छापेमारी करने फारबिसगंज पहुंचे तो उनको देखने सुनने भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनसे मिलने व हाथ मिलाने को बेताब थे जैसे कोई नेता या फिल्म स्टार आ गया हो। इसी बीच जब उन्होंने प्रतिबंधित लाटरी टिकट बेचने के आरोप में एक प्रतिष्ठान के मालिक को पकड़ा तो वह बोल उठा सर, जब से आप आए हैं तब से इ सब गलत काम छोड़ दिए हैं..। यह स्वीकारोक्ति बयान प्रतिबंधित लाटरी बेचने वाले दशकर्मा भंडार के मालिक राजेश कुमार का था। एसपी ने पूछा क्यों करते हो यह गलत काम? तो राजेश ने कहा सर, आपके डर से छोड़ दिए हैं।
एसपी शिवदीप लांडे बुधवार को जब फारबिसगंज शहर के मुख्य बाजार, सदर रोड में छापेमारी को लेकर पैदल निकले तो पूरा हुजूम उनके पीछे पीछे चल पड़ा। एसपी को देखने सुनने के लिए उनकी तस्वीर कैमरे के मोबाइल में कैद करने के लिए बात करने, हाथ मिलाने, आटोग्राफ लेने के लिए तो जैसे हुजूम उमड़ पड़ा। किसी ने कहा कि सर आप जब से आए हैं हम चैन की नींद सो रहे हैं। इसलिए जाइयेगा मत। बीच बीच में शिवदीप लांडे जिंदाबाद के भी नारे लगे। एसपी की मुस्कराहट चाहने वालों की कैमरो में कैद होता चला गया। एसपी ने भी समर्थकों को नाराज होने का मौका नहीं दिया। उसी भीड़ से आवाज आई पहले तो यहां नहीं दिखा था ऐसा आइकान।

0 comments:

Post a Comment