अररिया : गुरुवार को दस सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता सुशील कुमार विश्वास ने किया। धरना के उपरांत कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर उन्हें मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव का. सत्यनारायण सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं में आज भी व्यापक धांधली हो रही है। गरीबों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इंदिरा आवास की राशि में बिचौलियों की सक्रियता बढ़ गयी है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार दलितों के साथ वादा खिलाफी कर रही है। घोषणा के बावजूद दलितों को जमीन उपलब्ध नहीं हो पायी है। उनकी पार्टी दलितों को जमीन दिलाने के लिए शीघ्र ही आंदोलन करेगी। उनके मांगों में मनरेगा में मजदूरों को काम, भ्रष्टाचार खत्म करने, जन वितरण प्रणाली की दुकानों की आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने आदि शामिल है। धरना में का. उमेश यादव, शंकर पासवान, विमला देवी, भोला प्रसाद यादव, बेचन ऋषिदेव, बुधन ऋषि, विमली, शंकर विश्वास आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment