Friday, December 16, 2011

कालेज के संस्थापक की प्रतिमा का अनावरण


रानीगंज (अररिया) : शुक्रवार को स्थानीय एसएन भी इंटर महाविद्यालय के संस्थापक एवं महाविद्यालय दानदाता स्व. सच्चिदानंद प्रसाद एवं उनकी धर्म पत्‍‌नी विन्धवासिनी देवी की प्रतिमा का अनावरण महाविद्यालय प्रागंण में किया गया। महर्षि मेंही के शिष्य इन्द्रानंद बाबा एवं विभिन्न संतों की उपस्थिति में दोनों प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक के परिजन एवं कालेज परिवार के सदस्यों के साथ-साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। कई घंटों तक चले इस कार्यक्रम में सतसंग एवं सम्मानित भोज का भी आयोजन किया गया था।
महाविद्यालय के संस्थापक सचिव सच्चिदानंद प्रसाद ने वर्ष 1977 में जमीन व भवन दान स्वरूप देकर महाविद्यालय की स्थापना की थी। सन 1998 में उनके निधन के पश्चात उनकी पत्‍‌नी विन्ध्यवासिनी देवी महाविद्यालय की सचिव बनी जो अब तक उस पद पर बनी है। कार्यक्रम में लोगों ने स्व. सच्चिदानंद प्रसाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सदानंद शर्मा, प्रो. निर्मल महतो, प्रो. जय प्रकाश मल्लिक, प्रो. अरुण मंडल, प्रो. पंकज देव, डा. कामिनी सिंह, वासुदेव पंजियार, प्रो. अफरोज आलम आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment