फारबिसगंज(अररिया) : सचिवालय सहायक परीक्षा को लेकर फारबिसगंज में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिसे लेकर परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देने के बाद शुक्रवार को डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने परीक्षा तैयारी की समीक्षा बैठक स्थानीय ली अकादमी परिसर में की गयी। डीईओ ने बताया कि फारबिसगंज में ली अकादमी केंद्र पर 475 परीक्षार्थी भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर, 786 परीक्षार्थी तथा फारबिसगंज कालेज फारबिसगंज केंद्र पर 804 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए समुचित व्यवस्था कर ली गयी है। 18 दिसंबर को सचिवालय सहायक परीक्षा होनी है।
0 comments:
Post a Comment