अररिया : आगामी 20 व 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले टीईटी परीक्षा को लेकर मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह तथा एससीईआरटी के निदेशक हसन वारिस ने शनिवार को राज्य के सभी डीएम-एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर तैयारी की समीक्षा की। अररिया में परीक्षा की तैयारी का विवरण कान्फ्रेसिंग के जरिये डीएम एम. सरवणन ने दिया। वहीं, प्रधान सचिव ने परीक्षा को लेकर सभी एसडीओ व डीएसपी को जिले के रेलवे स्टेशनों व बस पड़ावों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टीईटी परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इसमें अभ्यर्थियों की भारी भीड़ है। इसलिए केन्द्रों पर तथा केंद्र के आस-पास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए।
वीडियोकान्फ्रेसिंग के मौके पर अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार, फारबिसगंज एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह, डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, एसडीपीओ मो. कासिम भी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment