जोकीहाट (अररिया) : मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजनान्तर्गत चल रहे शिविर में तीसरे दिन बुधवार को सीडीपीओ की अनुपस्थिति के कारण अफरा तफरी का माहौल रहा। शिविर में बुधवार को चैनपुर मसुरिया, कुर्सेल, मटियारी, चकई, भूना मजगांवा, चौकता, महलगांव, चिल्हनियां, पद्दिमारी, पिपरा, भंसिया, प्रसादपुर पंचायत के सैकड़ों विकलांग लाभुक पहुंचे। किंतु सर्वे सूची में नाम के बावजूद विकलांगता प्रमाण पत्र लिए बगैर दर्जनों लाभुक खाली हाथ घर लौट गये। सीडीपीओ गायत्री श्रीवास्तव की अनुपस्थिति से प्रमाण पत्र बनाने में लाभुकों को काफी कठिनाई हुई। इस सिलसिले में पूछने पर बीडीओ मो. सिकंदर ने बताया कि सीडीपीओ की अनुपस्थिति की उन्हें कोई सूचना नहीं है। जबकि सीडीपीओ गायत्री श्रीवास्तव ने बताया कि रानीगंज बीडीओ के निर्देश पर वे रानीगंज गई थी। उधर प्रखंड उपप्रमुख तारिक अनवर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि शिविर के प्रति सीडीपीओ गंभीर नही हैं जिससे विकलांगों को परेशानी हो रही है।
0 comments:
Post a Comment