Tuesday, July 3, 2012

मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामला को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में विगत 24 घंटे के दौरान महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। इसकी सूचना थाना को दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय जीरो माईल में उधार रुपया बकाया मांगने पर हुए विवाद में जमिला खातुन को पीटकर जख्मी कर दिया गया। वहीं अन्य घटनाओं में बैरगाछी ओपी के माधोपारा निवासी रकीब, पलासी थाना पचेली के जूमन, रोशनी, मो. शौयुद, मशुद आदि लोग घायल होकर अस्पताल आए हैं।

0 comments:

Post a Comment