Tuesday, July 3, 2012

ठनका गिरने से युवक व तीन मवेशियों की मौत


नरपतगंज (अररिया) निसं: सोमवार की दोपहर हल्की बारिश के दौरान ठनका गिरने से 18 वर्षीय युवक व तीन मवेशियों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के दरगाहीगंज पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी देवन यादव के 18 वर्षीय पुत्र विनोद बारिश होने पर गेरुआ नदी के किनारे चर रहे मवेशी को लाने गया। इसी क्रम में ठनका गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं फरही पंचायत के उपेंद्र यादव के मवेशी की भी मौत हुई है। यह जानकारी पंचायत समिति सदस्य अरविंद यादव ने दी।

0 comments:

Post a Comment