कुसियारगांव (अररिया) : जिले में अलग-अलग मार्गो पर सड़क दुर्घटना में महिला सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने तीन को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कुर्साकांटा मार्ग पर बलुआत पेट्रोल पंप समीप मोटर साइकिल व जीप की भिड़ंत हो जाने से मोटर साइकिल सवार मनोज कुमार झा व शिक्षिका सविता देवी जख्मी हो गयी। दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग गैयारी ओवरब्रिज के समीप मैजिक के पलट जाने से किशनगंज जिले के महियारपुर गांव निवासी बीबी सजरी, बीबी फरमेतुन, आसरिल, मेहराज, मेहरजवी, अजिमुद्दीन, शनिरउद्दीन, मो. शमीम, अकरिया खातुन आदि लोग जख्मी हो गये।
0 comments:
Post a Comment