Tuesday, January 10, 2012

बचे हुए विकलांगों को भी मिलेगा नि:शक्तता प्रमाण पत्र


अररिया : सभी नौ प्रखंडों में संपन्न विकलांगता शिविर में जांच से वंचित रहे विकलांगों के लिए खुशखबरी है। जिला प्रशासन ने वैसे नि:शक्ततों के लिए फिर से प्लानिंग तैयार की है। इसी को मू‌र्त्त रूप देने के लिए डीएम एम. सरवणन ने मंगलवार को आत्मन कक्ष में सीडीपीओ व स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सर्व प्रथम संपन्न शिविर की समीक्षा की। इस क्रम में समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद ने बताया कि सेविकाओं द्वारा कुल 16 हजार 512 विकलांग को चिन्हित किया गया था। इसमें शिविर के माध्यम से 10891 की जांच हुई और नि:शक्तता प्रमाण पत्र वितरण हुआ। श्री सरवणन ने अवशेष बचे 6265 विकलांगों के लिए शीघ्र ही शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी सीडीपीओ को हिदायत देते हुए कहा एक सप्ताह के भीतर 6265 के अतिरिक्त विकलांग व्यक्ति को सेविका के माध्यम से चिन्हित करावें। उन्होंने सर्वेक्षित के उपरांत समेकित सूची शीघ्र समर्पित करने का निदेश सहायक निदेशक को दिया। वहीं डीएम ने सीएस को शिविर के लिए चिकित्सक उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
डीएम श्री सरवणन ने बैठक के दौरान एमएसडीपी योजना से बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्र व स्वास्थ्य उपकेन्द्र की भी समीक्षा की। उन्होंने सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण कार्य मार्च तक हर हाल में पूरा करने को कहा है। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक को आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण की मानिटरींग का निर्देश दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. हुस्नआरा वहाज, सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment