Saturday, January 14, 2012

फाइनल में पुलिस व प्रशासन एकादश आमने सामने


अररिया : जिला प्रशासन के तत्वावधान में 23वें जिला स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गये। पहले सेमीफाइनल में जहां पुलिस एकादश ने जीता वहीं दूसरे मैच में प्रशासन एकादश की टीम ने जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। अब पुलिस व प्रशासन फाइनल में आमने सामने होंगे।
फाइनल मैच शनिवार को सुभाष स्टेडियम में होगा।
शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल मैच में टास जीतकर बैटिंग करते हुए न्यायपालिका एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 103 रन बनाये। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी पुलिस एकादश की टीम ने छह ओवर शेष रहते ही छह विकेट से मैच जीत लिया। पुलिस एकादश की शुरूआत काफी मजबूत रही, पर अंतिम क्षणों में लगातार विकेट गिरे।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में मजबूत मानी जा रही शिक्षा एकादश की टीम मात्र 78 रन पर आल आउट हो गई। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीईओ राजीव रंजन प्रसाद के कप्तानी में उतरी शिक्षा एकादश की टीम के सभी खिलाड़ी मात्र 78 रन पर सिमट गये। जवाबी पारी खेलने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने कई ओवर शेष रहते ही छह विकेट से मैच जीत लिया। प्रशासन एकादश की ओर से कप्तान की भूमिका डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने निभाई। शनिवार को प्रशासन एकादश व पुलिस एकादश के बीच फाइनल मैच खेला जायेगा। मैच में निर्णायक की भूमिका तनवीर आलम, पप्पू साह ने निभाई। कमेंटेटर के रूप में गगन कुमार झा थे। इस अवसर पर सीजेएम सत्येन्द्र रजक, टूर्नामेंट के संयोजक उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार, अररिया थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, जिला क्रीड़ा संघ सचिव मासूम रेजा आदि मौजूद थे।
News Source -  in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar

0 comments:

Post a Comment