अररिया : अररिया को जिला बने भले ही 22 वर्ष बीत पूर्ण हो गए, लेकिन अब तक यहां जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अपना आवास तक मयस्सर नहीं है। जिला पदाधिकारी का वर्तमान आवास जहां जिला परिषद का है, वहीं एसपी का आवास कोसी डाकबंगला में बना हुआ है। डीएम-एसपी के आवास निर्माण के लिए अब तक कोई ठोस पहल भी शुरू नही की गयी है। हालांकि वर्तमान डीएम एम. सरवणन हड़ियाबाड़ा मौजा में एनएच 57 सड़क किनारे डीएम, एसपी व सिविल सर्जन के आवास के लिए जमीन चिन्हित करवा रहे है। लेकिन यह प्रक्रिया भी बहुत धीमी गति से चल रही है। इसे पहले भी तत्कालीन भवन निर्माण तस्लीमउद्दीन ने कृषि विज्ञान केन्द्र के निकट डीएम व एसपी के आवास का शिलान्यास किया था। परंतु विडंबना यह रही कि इससे आगे की कार्रवाई नहीं हो पाई।
0 comments:
Post a Comment