अररिया, : जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के फाइनल में पलासी प्रखंड के प्रेरक एमटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साक्षर भारत कार्यक्रम से जुड़े जिले के सभी नौ प्रखंडों से जीतकर आए तीन-तीन टीम के बीच डीआरडीए सभा भवन में शुक्रवार को हुए फाइनल में पलासी प्रखंड के एमटी ओम प्रकाश मांझी एवं संगीता देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अररिया, रानीगंज एवं जोकीहाट प्रखंड के एमटी संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिससे अब्दुल कुद्दुस, नीतू कुमारी, वीजेन्द्र कुमार, खुशबू संगम, हंसीब उद्दीन एवं बीबी साजरीन शामिल है। तीसरे स्थान पर भरगामा के कलानंद यादव एवं पूनम कुमारी रही। इस सभी विजेताओं को आज स्थापना दिवस पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्टेडियम में सम्मानित किया जायेगा। इस क्विज प्रतियोगिता में एंकर पी. आलम एवं स्कोरर की भूमिका एसएच मासूम ने निभाई। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार, डीसीएलआर तौकीर अकरम, मुख्य समन्वयक प्रो. बीएन झा, सुष्मिता ठाकुर आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment