रानीगंज (अररिया) : रानीगंज-फारबिसगंज उच्च राज पथ पर डुमरिया चौक के समीप गुरुवार की शाम हुई दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है। मृतक युवक सुपौल जिला अंतर्गत त्रिवेणीगंज निवासी निखिल (30) एवं प्रमोद बताये गये हैं। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव एवं दुर्घटनाग्रस्त मोटर साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी चल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार टीवीएस अपाची बीआर-38सी/0565 से त्रिवेणीगंज निवासी निखिल कुमार एवं प्रमोद कुमार गुरुवार की शाम रानीगंज की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे डूमरिया चौक स्थित दक्षिण कलर्वट के निकट पहुंचे कि काफी तेज रफ्तार के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और सीधे कलर्वट से जा टकराया। प्रत्यक्ष दर्शी ग्रामीणों के अनुसार ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मोटर साइकिल सवार की मौत तत्क्षण ही हो गयी तथा मोटर साइकिल कलर्वट के नीचे गड्ढे में जा गिरी। मृतक के पास से बरामद मोबाइल पर ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों विस्टोरिया पंचायत के कोठी हाट गांव से अपनी बहन से मिल कर आ रहे थे। मिर्जापुर पंचायत के मुखिया रहमान, अस्फाक, हैदर, समिति सदस्य मुन्ना नौसाद आदि की भुमिका परिजनों एवं पुलिस को सूचित करने में सराहनीय भूमिका निभाई। रानीगंज थाना में पदस्थापित एसआई रोशन पासवान सदलबल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है।
0 comments:
Post a Comment