फारबिसगंज (अररिया) : सीमावर्ती क्षेत्र होते हुए आतंकवादियों के संभावित मूवमेंट संबंधी खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर फारबिसगंज स्टेशन होकर गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सघन तलाशी ली जा रही है। जिसमें छोटी लाईन की ट्रेंने भी शामिल हैं। तलाशी अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ विकास कुमार खुद कर रहे हैं जिसमें स्थानीय पुलिस बल के साथ आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली एवं उनकी टीम शामिल हैं।
मंगलवार को भी स्टेशन पर बड़ी लाइन एवं छोटी लाइन कई ट्रेनों की तलाशी सुरक्षा ऐजेंसियों द्वारा ली गई। जबकि सोमवार रात को जोगबनी आनंद बिहार एक्सप्रेस ट्रेन पर भी छापामारी करते हुए तलाशी ली गई थी। हालांकि इस क्रम में कोई संदिग्ध व्यक्ति या अवैध सामग्री पकड़ में नही आई है। इस संदर्भ में एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त निगरानी बरती जा रही है। बताया कि बार्डर एवं सड़क मार्ग पर भी सतर्कता बरती जा रही है। तलाशी अभियान में श्री कुमार के साथ पुलिस निरीक्षक सच्चिदानंद चौधरी, थानाध्यक्ष सुबोध ठाकुर सहित पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के जवान भी उपस्थित थे।
वहीं सोमवार शाम को एसएसबी के जवानों ने भी कई स्थानीय बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन परिसर में एहतियातक मार्च किया।
0 comments:
Post a Comment