Thursday, January 12, 2012

इंडिया धर्मकांटा में लूटपाट का उद्भेदन, दो गिरफ्तार




अररिया : बस स्टैंड से जीरोमाइल जाने वाले मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट इंडिया धर्मकांटा में आठ दिन पूर्व हुई लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के पास हाजिर किया। बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाश कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। दबोचे गये अपराधियों में मो. मुमताज गैयारी एवं जोकीहाट फरसाडांगी के शहनवाज उर्फ बबलू शामिल है। पुलिस के अनुसार मुमताज को थाना कांड संख्या 542/10 में जेल भेजा गया था जो हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। इसके बाद वह थाना कांड संख्या 499/10 में भी अप्राथमिकी अभियुक्त हैं।
वहीं पुलिस कप्तान के समक्ष मुमताज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि धर्मकांटा में लूट की घटना को अंजाम उसके गिरोह के सरगना रहिमा के नेतृत्व में दिया गया था। इस घटना में चार सदस्यों ने भाग लिया। लूटी गयी रकम में चार चार सौ रूपये तीन लोगों को मिली थी, जबकि शहनवाज को पांच सौ रूपये दिया गया था। चूंकि शहनवाज ही ठंड की रात में मोटर साइकिल चलाकर भागा था। फिलहाल रहिमा नेपाल में शरण लिया है। गिरफ्तार बदमाश ने यह भी खुलासा किया है कि लूटी गयी मोटर साइकिल आज भी रहिमा के पास ही है। बदमाशों ने यह भी खुलासा किया कि नये एसपी के भय से सभी अपराधी अररिया छोड़कर अन्यत्र शरण लिए हैं। मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम, बदरे आलम, थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/

0 comments:

Post a Comment