Saturday, January 14, 2012

दुसाध उत्थान परिषद का सम्मेलन आज


फारबिसगंज(अररिया) : अखिल भारतीय दुसाध उत्थान शाखा अररिया का जिला सम्मेलन रविवार को स्थानीय जेपी सभा भवन में आयोजित किया जायेगा। जिसमें पूर्णिया एवं सहरसा प्रमंडल सहित प्रदेश के कई स्वजाति प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला शाखा अररिया के अध्यक्ष सूर्यानंद पासवान करेंगे।
यह जानकारी देते हुए पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने बताया कि सम्मेलन में दुसाध जाति को एक साजिश के तहत वंचित किये जाने की राजनितिक प्रयास के विरूद्ध समाज की एकजुटता एवं राजनीति में सहभागिता को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद के जमाने में भी दुसाधों को उचित मान सम्मान नहीं दिया गया वहीं नीतीश के शासन काल में तो इस जाति को हासिए पर ही डाल दिया गया है। आलम यह है कि सूबे की सरकार में इस जाति का एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है। सम्मेलन में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, उपाध्यक्ष राम पदारथ पासवान समेत कई प्रतिनिधि भाग लेंगे। वहीं रविवार को होने वाले सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार की संध्या सांसद श्री पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें युवराज पासवान, धीरज पासवान, रामानंद पासवान, लक्ष्मी पासवान, शाहजहां शाद, राजेन्द्र यादव, पप्पू झा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment