Saturday, January 14, 2012

बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ ऋण राशि के गबन की प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड स्थित एसबीआई उरलाहा शाखा के तत्कालीन प्रबंधक एवं बेलगच्छी गांव के एक युवक पर पीएमआरवाई की स्वीकृत ऋण राशि का गबन किए जाने का एक मामला पलासी थाना में दर्ज कराया गया है। डाला गांव निवासी गजानंद ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक मुकेश रंजन वर्मा तथा बेलगच्छी गांव के मंटू भगत के खिलाफ वर्ष 2009-10 में पीएमआरवाई के तहत स्वीकृत राशि में से पौने तीन लाख रुपये गबन कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस बाबत पीड़ित गजानंद मंडल ने कहा है कि पीएमआरवाई योजना के तहत 2009-10 में मिनी राईस मिल के लिए शाखा प्रबंधक मुकेश रंजन वर्मा के समय 4,75,000 रुपये ऋण स्वीकृत हुआ था। इस क्रम में शाखा प्रबंधक ने उनसे कई सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर एक माह पश्चात ऋण की राशि के भुगतान की बात कही। तत्पश्चात उनका उनका स्थानांतरण हो गया। जब बैंक पीड़ित ने बैंक में खोजबीन की तो उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पहली किश्त 2,75,000 रुपये की निकासी भी कर ली गयी है। सूचक उक्त शाखा प्रबंधक की खोजते हुए जब कटिहार के मिरचाईबाड़ी एसबीआई पहुंचा तो उन्होंने बताया कि उनका ऋण बेलगच्छी गांव के मंटू भगत को हार्डवेयर दुकान के नाम पर दिया गया है। जब सूचक मंटू भगत से मिला तो उसने अभद्र व्यवहार करते हुए उसे भगा दिया तब वह पुलिस की शरण में पहुंचा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने मामले को गंभीर बताते हुए मामले की तहकीकात करने की बात कही है।

0 comments:

Post a Comment