रानीगंज (अररिया) : सनातन धर्म को विश्व पटल पर रखने वाले ओजस्वी महा पुरुष स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष में गुरुवार को रानीगंज के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गये। रमणजी लक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर एक आकर्षक झांकी निकाली जिसमें स्वामी विवेकानंद एवं स्वामी परमहंस के रूप में नन्हें बालकों की छवि को नगर वासियों ने काफी सराहा। वहीं नेशनल एकेडमी इंगलिश स्कूल के प्रागंण में चित्रांकन एवं क्वीज प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाचार्य कृष्णानंद सिंह ने की जबकि संचालन विद्यालय के निदेशक उदयानंद यादव ने किया। सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। रमजी लक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अजय कुमार झा, आचार्य तरुणजी, अभिषेक जी, ब्रहमानंद जी, तरानंद जी, मधुचंदा जी आदि उपस्थित थे। जब कि नेशनल एकेडमी के कार्यक्रम में शिक्षिका आभा रानी, शिक्षक राजेश कुमार, चंदन कुमार, रुची महतो, पूजा नायक, राज किशोर जी आदि शिक्षक उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment