Saturday, January 14, 2012

निबंध व सूई-धागा प्रतियोगिता में श्रव्या ने जीता प्रथम पुरस्कार



अररिया : स्वामी विवेकानंद जयंती सह स्कूल वार्षिक समारोह के उपलक्ष्य में मोहनी देवी विद्यालय में पिछले पांच दिनों से चल रहे विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं के बीच गुरुवार की देर शाम पुरस्कार वितरण किया गया। मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल आरएस में इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी ज्ञानेन्द्रानंद जी महाराज मौजूद थे। छात्र-छात्राओं को अतिथियों व स्कूल के प्रधानाध्यापक डा. बीएन झा, संचालक डा. संजय प्रधान ने अपने हाथों से पुरस्कार दिया। बालिका वर्ग के सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता में श्रव्या शांडिल्य ने प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि मुस्कान केडिया द्वितीय तथा ज्योति गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। श्रव्या ने बालक-बालिका वर्ग के निबंध प्रतियोगिता में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि साक्षी झा प्रथम व ज्योति साह तीसरी स्थान पर रही। 50 मीटर के टाफी रेस में जूनियर वर्ग में युकेजी के दीपक झा प्रथम, नर्सरी के कुंदन कुमार द्वितीय तथा रौनक मित्तल तीसरे स्थान पर रहे। मोमबत्ती जलाने की प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में जहानवी प्रथम, ज्योति साह द्वितीय तथा जया कुमारी तीसरे स्थान पर रही। बालिका रस्सी कूद में प्रथम स्थान खुशी साह ने प्राप्त किया। जबकि रितिका गोयल दूसरे व जया कुमारी तीसरे स्थान पर रही। फैंसी ड्रेस जूनियर वर्ग में शुभम भगत प्रथम, रिया गुप्ता द्वितीय व सिमरन वर्मा तृतीय तथा सीनीयर वर्ग में गौरव झा प्रथम, सुमित सुमन द्वितीय, विवेक कुमार तृतीय, मुकुल जैन चौथे एवं पायल सुराना पांचवा स्थान प्राप्त किया। मेमोरी टेस्ट प्रतियोगिता में प्रीतीश झा व ब्रजेश झा प्रथम, मनीष व मानस द्वितीय व सुशासन तथा बिट्टू तीसरे स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह में बेस्ट एक्टीविटी का आवार्ड वर्ग नौ के शीतल अग्रवाल को, बेस्ट ड्रेस का दशम के नेहा गुप्ता, बेहतर अनुशासनिक छात्र का वर्ग नवम के निशांत प्रियदर्शी को मिला। इस अवसर पर मंच संचालन सुबोध झा, धन्यवाद ज्ञापन डा. संजय प्रधान ने किया। मौके पर स्कूल के शिक्षक साक्षी झा, मयंक झा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment