Sunday, March 11, 2012

शेरशाहवादी डेवलपमेंट सोसायटी की जिला इकाई का पुनर्गठन



अररिया : शेरशाहवादी डेवलपमेंट सोसायटी के जिला इकाई का पुनर्गठन मुख्यालय स्थित मदरसा रशिदीया सलफिया मेहर नगर अररिया में शनिवार को बैठक आयोजित कर किया गया। सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अब्दुल लतीफ की मौजूदगी में सर्व सम्मति से आठ पदाधिकारी समेत 51 सदस्यों की कमेटी गठित की गई, जिसमें पूर्व मुखिया मो. मुर्तजा को जिलाध्यक्ष, नईमउद्दीन एवं मो. युसुफ उपाध्यक्ष, अब्दुल अजीम को सचिव सहायक सचिव प्यार जहां, संगठन सचिव मो. सिराज, कोषाध्यक्ष मोलवी मोजीबुर रहमान एवं महासचिव अब्दुस सलाम को संयुक्त रूप से बनाया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन कर लिया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष प्रो. लतीफ ने बताया कि 14 मार्च को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, कल्याण मंत्री एवं समाज कल्याण मंत्री से शिष्टमंडल मिलकर अपनी पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। साथ ही पांच अप्रैल को जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण आयोजित कर सरकारी योजनाएं की जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा 7 अप्रैल को सीमांचल के छह जिले पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, कटिहार एवं सहरसा में समाहरणालय परिसर में धरना दिया जायेगा। बैठक में अनीसुर रहमान, अब्दुल वसीर, हजरत अली, महबूब आलम के अलावा बड़ी संख्या में शेरशाहवादी बिरादरी के लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment