Sunday, March 11, 2012

नाबालिग लड़की का अपहरण, प्राथमिकी

सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के दहगामा पंचायत अंतर्गत आमवाड़ी गांव में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। अपहृता के भाई ने सिकटी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी में अपहृत के भाई हसीबुद्ध रहमान ने आरोप लगाया है कि उसकी छोटी बहन अकतारीन निशा अपनी बड़ी बहन के घर कुचहा पंचायत के डिमहिया गांव गयी थी। शुक्रवार की संध्या वापस घर आने के क्रम में मुन्ना मांझी, पंचानंद, अरविंद पासवान व किशनलाल मांझी ने उक्त लड़की को रास्ते से ही अपहरण कर लिया। इधर सिकटी पुलिस ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पता चला है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है। इधर सिकटी पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment