Sunday, March 11, 2012

अग्निकांड में आठ घर जलकर राख


पलासी (अररिया) : प्रखंड के दो अलग-अलग गांव में शनिवार को हुई अग्निकांड की घटना में आठ घर जल कर राख हो गये, जिसमें कपड़ा, अनाज, नकदी सहित करीब दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं इस क्रम में दो मवेशी भी झुलस गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बांसर गांव में अचानक आग लगने से रहीम खां, मसोमात खैरून, सलीम खां, अलीम खां व जमशेद के घर जल गये। जिसमें कपड़ा, अनाज, नकदी सहित एक मवेशी भी झुलस गये। वहीं दूसरी ओर बरदबट्टा पंचायत के गड़हरा गांव के भीम लाल साह के घर में गुरुवार रात्रि लगी आग में तीन घर व कपड़ा, अनाज सहित एक मवेशी भी झुलस गये। इस बाबत जिप सदस्य प्रतिनिधि अवधेश झा व हारूण रशीद ने प्रशासन से अविलंब पीड़ितों के बीच राहत सामग्री मुहैय्या करवाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment