Sunday, March 11, 2012

होली पर चढ़ा सांप्रदायिक सौहार्द का रंग


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में रंगों का महापर्व होली श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। होली पर्व के दौरान हिन्दुओं के साथ-साथ मुस्लिम युवाओं ने भी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी और खुशियां बांटी। जोकीहाट बाजार, जहानपुर, काकन, बगडहरा, सिसौना, उदा, उखवा, चकई ,सिमरिया आदि गांवों में मुस्लिम युवाओं ने बढ़ चढ़ कर होली पर्व में हिस्सा लिया। जोकीहाट बाजार में विद्यानंद, जीवछ, अजब लाल बिहारी के साथ होली के गीत गा रहे युवाओं की टोली में शमशाद, नवाजिश, फैयाज, खालिद शबा, ने बताया कि ईद हो या होली पर्व खुशियां बांटने के लिए होती है, हम रवुशियां बांट रहे हैं। बगडहरा के चौधरी टोला में शमशाद, सहित दर्जनों युवाओं ने होली में रंग अबीर एक दूसरे को लगाकर खुशियां बांटी तथा सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र का बेमिसाल संदेश दिया। उधर विधायक सरफराज आलम जहानपुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों एवं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को होली पर्व की बधाई दी। विधायक श्री आलम ने कहा कि होली का महापर्व खुशी, सामाजिक एकजुटता, भाईचारा का प्रतीक है। हमें मिलजुलकर सभी पर्व मनाना चाहिए। सचमुच होली के अवसर पर प्रखंड वासियों ने सांप्रदायिक समरसता क ा जो प्रदर्शन किया है काबिल तारिफ है।

0 comments:

Post a Comment