Sunday, March 11, 2012

आग में झुलस कर महिला की मौत, तीन घर जले

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के खवासपुर पंचायत के सौरगांव घाट टोला में शुक्रवार को अगलगी की घटना में जलकर एक विवाहिता ललकी देवी की मौत हो गई। घटना में तीन घर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस एवं फारबिसगंज एसडीपीओ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वही इस संबंध में मृतका के पिता जगदीश सरदार ने सिमराहा थाना पुलिस को बताया कि घर में अचानक आग लगने से उसमें मेरी बेटी बुरी तरह जल गई जिससे तत्काल ही मृत्यु हो गयी। घटना में पुत्री को आग से बचाने के प्रयास में दामाद का हाथ तथा चेहरा झुलस गया। दामाद का इलाज फारबिसगंज अस्पताल में कराया गया। मामले को लेकर सिमराहा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में सिमराहा पुलिस ने मृतका के पति भोला सरदार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 comments:

Post a Comment