बसैटी (अररिया) : बौसी थाना क्षेत्र के घघरी पंचायत स्थित सैतपुर गांव में शनिवार की दोपहर अचानक लगी आग से नकदी सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का कुछ पता नही चल पाया। पंचायत के मुखिया जियाउद रहमान ने बताया कि अग्निपीड़ित मो. अजीम अपने बेटी की शादी के लिए चालीस हजार रुपया घर में रखे थे वे भी जलकर राख हो गया। अग्निपीड़ितों में बोलाल, गफ्फार, जयाल आदि शामिल हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को साढे बारह बजे दिन में अचानक आग की शोला निकला और देखते ही देखते 9 घर जलकर राख हो गये। जिसमें खाने-पीने, पहनने-ओढ़ने तथा नकदी समेत दो लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।
0 comments:
Post a Comment