अररिया : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय केन्द्र अररिया आरएस में होली के शुभ अवसर पर आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएसबी 28वीं बटालियन के सेनानायक के रंजीत मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर बीके उर्मिला बहन ने होली के आध्यात्मिक रहस्य को समझाते हुये कहा कि होली मतलब परमात्मा के रंग में रंगना, आंतरिक विकारों की गंदगी को योग अग्नि से भस्म करना, शील-संतोष की केसर घोलकर प्रेम की पिचकारी छोड़ना, परमात्म संग का रूहानी नशा, अपने अंदर की जलन वा खटास मिटाकर मिठास भरना ही सच्ची होली मनाना है।
सेनानायक के. रंजीत ने प्रदर्शनी के पश्चात कहा कि अररिया आरएस जैसे छोटे जगह में मनुष्यों में नैतिकता एवं चरित्र निर्माण को उंचा उठाने का कार्य बीके उर्मिला बहन एवं संजय गुप्ता के नेतृत्व में ब्रह्माकुमारी आश्रम कर रही है जो काबिले तारिफ है। उन्होंने कहा कि सुख शांति के अभिलाषी को चाहिए कि वह अहंकार छोड़े क्योंकि अहंकार से क्रोध पैदा होता है और क्रोध के वश हुये मनुष्य का निर्णय शक्ति एवं विचार शक्ति खो जाता है। उन्होंने कहा कि अगर लोग इस आश्रम में आयें तो स्वत: टेंशन मुक्त हो जायेंगे। इस मौके पर बीके किरण, बीके लाडली, बीके जयंती, सिमरण, ज्योति बहन, संजय गुप्ता, डा. बसंत साह, डा. अनिल भाई, नथमल केडिया, योगेन्द्र साह, ज्ञान लांठ, निर्मल सिंह, राजमुनी साह आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment