Tuesday, May 3, 2011

अररिया में बन रहा फर्जी यूआईडी, डीएम ने कहा होगी जांच


अररिया : भारत सरकार द्वारा प्रत्येक 15 वर्ष से उपर के नागरिकों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र बनाने की योजना अररिया में पिछले दो-तीन माह से चल रही है। आधार नामक एक स्वयं सेवी संस्था ऐसे कार्य को बेखौफ होकर अंजाम दे रही है। यही नही आम लोगों को स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड की बात कहकर उससे पैसे ठग रही है। दिलचस्प पहलू तो यह है कि इसकी सूचना उक्त संस्था द्वारा आज तक जिला पदाधिकारी या अनुमंडल पदाधिकारी को नहीं दी गई है। इसकी पुष्टि स्वयं जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने सोमवार को की है। मामले की जानकारी होने पर डीएम श्री सरवणन ने कहा कि इसकी जांच कराई जायेगी। उन्होंने सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार को पूरे मामले की तहकीकात कर शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
शहर के एडीबी चौक स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के प्रथम मंजिल पर हैदर नामक आपरेटर व मुकेश नामक संचालक के द्वारा पिछले एक-दो माह से बेखौफ होकर यूआईडी बनाया जा रहा है। उनसे पूछने पर बताया कि रोज 20 व्यक्ति का आवेदन लेना हैं और उसे प्राप्ति रसीद दिया जा रहा है। उन्हें कार्ड आने पर दे दिया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की यह महत्वपूर्ण योजना यहां शुरू हुई तो डीएम, एसपी को इसकी सूचना क्यों नही दी गई?

0 comments:

Post a Comment