Tuesday, March 27, 2012

रंगारंग कार्यक्रम के साथ एनएसएस शिविर का समापन



रानीगंज (अररिया) : वाईएनपी डिग्री कालेज रानीगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को हो गया। इस अवसर पर रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार आलोक ने की। इस अवसर पर श्री आलोक ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। जब तक ग्रामीण एवं समाज के अंतिम पंक्ति के लोग खुशहाल नही होंगे तब तक देश विकसित नहीं होगा। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप युवा ही विकासशील देश के कर्णधार हैं। प्रो. सूर्यानंद सिंह ने कहा कि इस सात दिवसीय शिविर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक बनाना सराहनीय प्रयास है।
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सैफुल इस्लाम ने कहा कि कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान, वृक्षारोपन, 5 वर्ष से कम अनामांकित बच्चों को गांव के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तथा 14 वर्ष से कम बच्चों को विद्यालय में नामांकन, नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण सहित ग्रामीण विकास में युवाओं की भागीदारी पर व्याख्यानों का आयोजन विभिन्न सत्रों में किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने मन भावक गीत प्रस्तुत किये । वही मुलरी देवी द्वारा आदिवासी गीत द्वारा आदिवासियों की समस्याओं को उजागर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रो. इन्दू देवी ने किया।

0 comments:

Post a Comment