फारबिसगंज (अररिया) : नगर परिषद चुनाव के मतदान के बाद अब जीत-हार को लेकर लगाया जा रहा है कयास। खुद को वोट का ठेकेदार कहने वाले नेताजी अब उम्मीदवारों को वोटिंग गिराने में जुटे हैं, वहीं किसी को अपनी कथनी से हराने जिताने में लग गये हैं। किसी का कंठ सूखा रहे हैं तो किसी का कंठ गिला करवा रहें है। हालांकि ऐसे नेताजी को कयास लगाने के लिए ज्यादा वक्त चुनाव आयोग ने नही दे रखा है। मात्र एक दिन का ही मौका उन्हें मिल पाया है बावजूद इसके नेताजी थोड़े से वक्त का भी भरपूर फायदा उठाने में जुटे हुए हैं। हालांकि उम्मीदवारों ने कही न कहीं अपने आप को नाप-तौल लिया है।
गौरतलब हो कि गुरुवार को संपन्न चुनाव के मतदान के बाद अब लोगों की नजर शनिवार को होने वाले मतगणना पर टिकी हुई है। 38 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने 107 उम्मीदवारों के किस्मत को ईवीएम मशीन में बंद कर दिया है। पिटारा खुलने की बारी है। 24 वार्ड पार्षद के चेहरे का लोगों को इंतजार है। इधर चुनाव परिणाम को लेकर शुक्रवार को चर्चाओं का बाजार गर्म दिखा। राजनीति के गणितज्ञ जहां हिसाब लगाने में मशगूल थे वहीं उम्मीदवार उपर वाले से दुआ करने में।
0 comments:
Post a Comment