Monday, February 21, 2011

72 घंटे तक गूंजती रही हरे राम हरे कृष्ण की धुन


सिकटी(अररिया) : प्रखंड के गदहकाट विद्यालय टोला में गत गुरूवार से चल रहे 72 घंटे का हरे राम संकीर्तन अष्टयाम रविवार को को संपन्न हो गया।
स्थानीय हिंदू मुस्लिम समुदाय के आपसी सहयोग एवं सौहार्द में आयोजित इस संकीर्तन में कई प्रतिमाएं स्थापित कर आसपास की आठ कीर्तन मंडलियों द्वारा हरे राम हरे कृष्ण का संकीर्तन किया गया। कीर्तन मंडली के साथ आये बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य की लोगों ने खूब सराहना की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पंच लाल पंडित, रामप्रसाद शर्मा, सीताराम पंडित, सत्य नारायण पंडित, रामानंद शर्मा, छेदी पंडित, शिवकुमार पंडित, जयश्री शर्मा, चेतन लाल शर्मा, शंभु पंडित, अंतलाल पंडित, कमलेश्वर पासवान, बिच्छू पंडित, हरिओम पंडित आदि की भूमिका सराहनीय रही। जबकि पूर्व मुखिया मो. ताहिर, मो. जहीर, मो. बच्चा अली सहित अन्य के आर्थिक सहयोग ने हिंदु मुस्लिम एकता और सौहार्द के एक मिसाल कायम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

0 comments:

Post a Comment